Breaking NewsCrimeGohana
बरोदा थाना पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
गोहाना :-24 मई : चुनाव में शराब पर पाबंदी के बावजूद नशे की तस्करी का एक आरोपी नहर की पटरी पर बैठ कर खुलेआम अवैध शराब बेच रहा था ।
बरोदा थाने की पुलिस की टीम निजामपुर गांव के बस स्टैंड पर गश्त कर रही थी। तभी मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांव से गुजर रही नहर की पटरी पर रेड की गई। इस रेड में कथूरा गांव का अंकित पुत्र कृष्ण शराब के बड़े स्टॉक के साथ वहां बैठा था और खुलेआम शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से चार प्रकार के ब्रांड की बियर की बोतलों की में से प्रत्येक की एक पेटी बरामद की गईं। आरोपी के पास दो तरह की बियर की केन की एक-एक पेटी भी पकड़ी गईं ।


