गोहाना में तोशाम से उत्तराखंड जा रहा लकड़ियों से भरा ट्राला पलटा
गोहाना :-24 मई : शुक्रवार तड़के तोशाम से उत्तराखंड जा रहा एक ट्राला शहर से गुजरते हुए रोहतक गेट और अंबेडकर चौक के बीच पलट गया। रात का समय होने से कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई। इस हादसे में ट्राले का ड्राइवर भी सुरक्षित बच गया तथा कोई भी हताहत नहीं हुआ । जिन दुकानों के आगे ट्राला पलटा, उनके शटरों को जरूर नुकसान पहुंचा।
कुछ दिन पहले इसी जगह लकड़ियों से भरा हुआ ट्राला ही पलटा था। तोशाम का नरेंद्र अपने ट्राले में लकड़ियां भर कर उत्तराखंड ले कर जा रहा था। ट्राला स्वयं उसी का था। उस का वह खुद ही चला रहा था । वह ट्राले में अकेला था। गोहाना शहर से गुजरते हुए जब ट्राला रोहतक गेट से अंबेडकर चौक की तरफ जा रहा था, तब न्यू मुरलीधर मिष्ठान्न भंडार से कुछ पहले ट्राला अचानक अनियंत्रित हो गया तथा वह सड़क पर पलटने से उसकी लकड़ियां इधर-उधर बिखर गईं ।
ट्राले के ड्राइवर नरेंद्र ने कहा कि ट्राले के आगे अचानक एक गाय आ गई। उस गाय को बचाने के प्रयास में उसका ट्राला अनियंत्रित हो कर पलट गया। ट्राले के सड़क पर गिरने से जहां उसकी बॉडी को ज्यादा क्षति पहुंची, वहीं समीप की दुकानों के शटर टूट गए।
गनीमत यह रही कि हादसा रात के अंधेरे में हुआ । अगर दिन के उजाले में हुआ होता, कोई भी अनहोनी संभव थी। ट्राले के ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई। वह ट्राला पलटते ही फुर्ती से उससे बाहर निकल गया।
जहां जिस जगह पर यह ट्राला पलटा है,वहां पहले भी लकड़ियों से भरा एक ट्राला पलट चुका है। दरअसल वहां एक मोड़ है जिसे काटते समय बड़े वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। ट्राले के चालक नरेंद्र ने कहा कि जिन की दुकानों का शटर टूटा है, उनको ठीक करवा दिया जाएगा।