तीखी लू में गोहाना में किसानों का धरना 115वें दिन भी जारी
गोहाना :-22 मई : आसमान से बरसती आग और तीखी लू भी किसानों को विचलित नहीं कर पा रही हैं। बुधवार को तपती दोपहरी में शहर के लघु सचिवालय में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 115वें दिन भी जारी रहा।
2021 और 2022 में खराब फसलों का मुआवजा पाने के लिए किसान गोहाना में सोनीपत का जिला स्तरीय धरना दे रहे हैं। धरने का नेतृत्व भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल कर रहे हैं। किसानों का 29 जनवरी से प्रारंभ धरने पर आश्वासन तो खूब मिले, लेकिन किसान अडिग हैं कि जब तक ब्याज समेत मुआवजे की पूरी रकम उन्हें मिल नहीं जाएगी, तब तक वे अपने धरने को समाप्त नहीं करेंगे।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने रोष व्यक्त किया कि प्रदेश के सी. एम. और पूर्व सी. एम. ने भी किसानों के दुख-दर्द को नहीं समझा । प्रदेश की बागडोर अपने हाथ में होते हुए पहले मनोहर लाल खट्टर और बाद में नायब सिंह सैनी पूरी तरह से सक्षम थे कि वे किसानों को उनका हक दिला सकते थे। पी.एम. नरेंद्र मोदी 18 मई को गोहाना आए, तब उनसे भी किसानों को मुलाकात नहीं करने दी गई ।
सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसान भी जिद्द के पक्के हैं। उन्हें सर्दी में ठिठुरने से गुरेज नहीं हुआ तो अब तपती धूप भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। धरना चाहे कितना भी लंबा क्यों न खिंच जाए, जब तक मुआवजा 12 प्रतिशत ब्याज समेत नहीं मिल जाएगा, किसान धरने पर जमे रहेंगे।
इस अवसर पर सूरजभान चहल, वजीर नरवाल, राम किशन मलिक, सत्यवान धनाना, राम मेहर धनाना, सत्तू मदीना, पाला राम मदीना आदि भी मौजूद रहे ।