गोहाना में शराब पिये ट्रेक्टर चालक ने दो स्कूटी, कार और बाइक को मारी टक्कर
गोहाना :-16 मई : शहर में बरोदा रोड पर मोर चौक की तरफ जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर पहले दो स्कूटी, एक बाइक और कार से टकराया। उसके बाद एक दुकान के नजदीक लगे पेड़ से टकराकर रूक गया। ट्रैक्टर की टक्कर से दंपति, दादी पोती घायल हो गए। घायलों को दुकानदारों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया ।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर कलां के राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि आहुलाना गांव निवासी विकास मोर चौक की तरफ ट्रैक्टर को तेज गति से चलाते हुए लेकर जा रहा था और चालक ने नशा भी कर रखा था। जब वह नागरिक अस्पताल से थोड़ा आगे पहुंचा तो ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान आदर्श नगर निवासी महिला नीतू स्कूटी पर सवार होकर ढाई वर्षीय पोती अनन्या के साथ गुजर रही थी। ट्रैक्टर ने पहले स्कूटी के टक्कर मारी जिसमें दादी पोती घायल हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर की टक्कर आकाश की स्कूटी के साथ हुई। दोनों स्कूटियों को टक्कर मारने के बाद भी चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका।
इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने एक कार को साइड से टक्कर मारी और फिर पार्षद नरेंद्र की बाइक से टकराया। कार की साइड में टक्कर लगने के कारण चालक को चोटें नहीं आई। जबकि पार्षद नरेंद्र और उन की पत्नी राखी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए रोहतक ले जाया गया।
पार्षद की बाइक भी ट्रैक्टर के नीचे ही फंस गई। इसके बाद ट्रैक्टर एक पेड़ और दुकान की सीढ़ियों से टकराकर रूक गया। इससे ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया सूचना के बाद मौके पर शहर थाना पुलिस पहुंची।
साथ ही ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी जुटाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरोदा रोड पर ट्रैक्टर से कई वाहनों की भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को मौके पर भेज दिया गया। हादसे में ढाई साल की बच्ची समेत कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मोहन सिंह, प्रभारी, शहर थाना, गोहाना