Breaking NewsEducationGameGohana
ग्लोबल पब्लिक स्कूल के अक्षित मलिक ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
गोहाना :-14 मई: गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बॉक्सर खिलाड़ी अक्षित मलिक ने ऑल इंडिया ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । मंगलवार को स्कूल में लौटने पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ।
ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बॉक्सिंग कोच संदीप सहराया के अनुसार ऑल इंडिया ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 10 मई से 12 मई तक बहादुरगढ़ में हुई। यह नेशनल चैम्पियनशिप मोहित स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी द्वारा करवाई गई। इस चैम्पियनशिप में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षित मलिक ने 49 किलोग्राम के भार वर्ग में भाग लिया तथा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया ।
अक्षित मलिक को स्कूल के एम. डी. पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।