गुवाहाटी में आयोजित कराटे की नेशनल चैम्पियनशिप में गोहाना के ईश्वर स्कूल ने जीते 3 पदक
गोहाना :-4 मई : असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने पदक प्राप्त किए । विजेताओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल उषा कौशिक के अनुसार नेशनल कराटे चैम्पियनशिप गुवाहाटी में 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को वहां के कर्मबीर नवीन चंद्र बोर्दोलोई इनडोर स्टेडियम में हुई |प्रतियोगिता में ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 3 के छात्र दीपांशु ने 25 किलोग्राम के भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कक्षा 4 के छात्र शौर्य ने 20 किलोग्राम के भार वर्ग में रजत पदक तो कक्षा 6 के छात्र यश ने 40 किलोग्राम के भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए। स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने तीनों पदक विजेता बच्चों और उनके कोच अनिल भारद्वाज को सम्मानित किया । अनिल भारद्वाज हरियाणा खेल कराटे संघ के प्रदेश सह-सचिव और सोनीपत कराटे संघ के महासचिव हैं।