बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की छात्रा शिल्पा ने सीनियर रेसलिंग फेडरेशन कप में जीता कांस्य पदक
गोहाना :-30 अप्रैल : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा शिल्पा ने वाराणसी में आयोजित सीनियर रेसलिंग फेडरेशन कप में हुए कांस्य पदक जीता।
महिला विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ संजीत मलिक ने बताया कि शिल्पा ने यह पदक 57 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में जीता। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिल्पा ने इसी वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है । शिल्पा ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग मुकाबलों में कांस्य पदक तथा सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक भी प्राप्त कर चुकी हैं । महिला विश्वविद्यालय की वी. सी. प्रो सुदेश ने विजेता छात्रा को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महिला विश्वविद्यालय की छात्राएं बेहतर खेल प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगी।
वी.सी. प्रो सुदेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है ।