Breaking NewsGameGohana
गोहाना के ग्लोबल पब्लिक स्कूल के आयुष मलिक ने कानो जूडो चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
गोहाना :-30 अप्रैल : ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी आयुष मलिक ने कानो जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्कूल के एम.डी. पंकज जाले ने मंगलवार को आयुष मलिक और उनके कोच संदीप सहराया को समारोहपूर्वक सम्मानित किया। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा के अनुसार 26वीं डॉ. जिगोरो कानो जूडो चैम्पियनशिप 28 अप्रैल को गुरुग्राम में सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष मलिक ने 90 किलोग्राम से अधिक के भार वर्ग में हिस्सा लिया। आयुष मलिक को प्रथम रहने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया ।