गोहाना में धरने पर बैठे किसानों की दो टूक : दोबारा नहीं देंगे अपने दस्तावेज, मुआवजा मिलने के बाद ही करेंगे धरना खत्म
पैसे हो गए रिलीज, एक हफ्ते में आ जाएंगे किसानों के खातों में : डॉ. दहिया
गोहाना :-28 अप्रैल : शहर के लघु सचिवालय में किसानों का सोनीपत जिले का जिलास्तरीय धरना चलते रविवार को पूरे तीन महीने हो गए। भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश दहिया धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पैसे रिलीज हो गए हैं, एक हफ्ते में किसानों के खातों में आ जाएंगे। पर किसानों ने भी दो टूक कह दिया कि अब वे दोबारा दस्तावेज नहीं देंगे और न तब तक धरना खत्म करेंगे जब तक उनको मुआवजा मिल नहीं जाएगा।
सोनीपत जिले के किसान 2021 और 2022 में रबी और खरीफ की फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनका यह आरोप गंभीर है कि रिलायंस बीमा कम्पनी ने मुआवजा देने से बचने के लिए समय सीमा बीत जाने के बाद अवैध रूप से उनकी पॉलिसियां ही रद्द कर दीं। किसान 29 जनवरी से गोहाना के लघु सचिवालय में बेमियादी धरने पर बैठे हैं। स्वयं से धोखाधड़ी के लिए वह रिलायंस पर केस भी दर्ज करवाना चाहते हैं ।
लोकसभा चुनाव के प्रचार के जोर पकड़ने के साथ किसानों को मुआवजा मिलने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। पूर्व सी.एम. मनोहर लाल खट्टर जब गोहाना आए, तब उन्होंने किसानों को आश्वस्त दिया कि जल्दी ही उनको मुआवजा मिल जाएगा।
खट्टर के वायदे के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम धरना स्थल पर आई। इस टीम ने शर्त लगा दी कि किसानों को मुआवजा पाने के लिए अपने दस्तावेज दोबारा देने पड़ेंगे। विभाग का कहना है कि किसानों के दस्तावेज सही तरीके से पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए । हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल किसानों का स्टैंड क्लियर कर चुके हैं कि वे किसी भी सूरत में अपने दस्तावेज पुन: नहीं जमा करवाएंगे । इसी स्टैंड को उन्होंने रविवार को भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश दहिया के सामने भी दोहरा दिया ।
डॉ. राजेश दहिया ने कहा कि मुआवजे के पैसे रिलीज हो गए हैं। उसकी राशि किसानों के खातों में जल्दी आ जाएगी। इसी पर किसानों ने कहा कि वे न तो अपने दस्तावेज दोबारा देंगे, न तब तक धरना समाप्त करेंगे जब तक उनके खातों में मुआवजे की रकम नहीं आ जाएगी।