Breaking NewsEducationGameGohana

गोहाना के नालंदा स्कूल के 8 शूटर्स ने स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

गोहाना :-26 अप्रैल : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के 8 शूटर विद्यार्थियों ने शीघ्र होने वाली शूटिंग की स्टेट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह चयन दिल्ली में आयोजित प्री-शूटिंग प्रतियोगिता के आधार पर किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक के अनुसार दिल्ली में तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हरियाणा तृतीय प्री-शूटिंग कम्पीटीशन-2024 का आयोजन किया गया । मलिक ने बताया कि 10 मीटर राइफल शूटिंग में कक्षा 6 के रचित लाठर, कक्षा 8 के अंश मलिक, कक्षा 9 की कृपा मिगलानी और कक्षा 12 की दीपांशी ने क्वालीफाई किया जब कि 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में कक्षा 9 की कनुप्रिया भारद्वाज, विहान कुंडू और आरुष, कक्षा 10 के लक्ष्य लाठर ने क्वालीफाई किया। प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक ने आठों विद्यार्थियों को बधाई दी ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button