कजाकिस्तान में मुक्के का दम दिखाएंगे गोहाना की जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के दो बॉक्सर आर्यन और जतिन कुंडू
गोहाना :-25 अप्रैल : शहर के जींद रोड पर खंदराई मोड़ पर स्थित जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के दो बॉक्सर कजाकिस्तान के इंटरनेशनल इवेंट में अपने मुक्के का दम दिखाएंगे। अकादमी के चयनित बॉक्सर आर्यन और जतिन कुंडू हैं।
अकादमी के बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा के अनुसार यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप इस बार कजाकिस्तान देश के अस्ताना शहर में होगी। यह चैम्पियनशिप 27 अप्रैल को प्रारंभ होगी तथा 7 मई तक जारी रहेगी। जय बाला जी स्पोर्ट्स अकादमी के जिन दो बॉक्सरों को भारतीय खेल प्राधिकरण ने चयनित किया है, उनमें आर्यन पुत्र तिलक राज 51 किलोग्राम के भार वर्ग तथा जतिन कुंडू पुत्र सुमेर सिंह 57 किलोग्राम के भार वर्ग में मुक्के बरसाएंगे।
गुरुवार को दोनों चयनित बॉक्सर खिलाड़ियों को अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष अनिल मोर ने सफलता का आशीर्वाद दे कर रवाना किया। सोमबीर फौगाट, देवेंद्र कुंडू, कुलदीप खासा, अमित कुमार, मनजीत कुमार, विजय कुमार आदि ने भी उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।