हवलदार हवा सिंह के 31 वें शहीदी दिवस पर आहुलाना पहुंचे डी.जी.
गोहाना :-21 अप्रैल : रविवार को सी.आर.पी.एफ. के डी. जी. कोमल सिंह आहुलाना गांव में पहुंचे और शहीद हवलदार हवा सिंह के 31 वें शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सी.आर.पी.एफ. ने एक नई परम्परा प्रारंभ की है सी.आर.पी.एफ. में कार्यरत रहते जो जवान अपने प्राणों की आहुति देते हैं, उनके शहीदी दिवस पर सी. आर. पी. एफ. की पूरी टीम शहीद के पैतृक गांव में पहुंच कर नमन करती है। श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के लिए सी.आर.पी.एफ. की टीम टैंट भी अपने साथ ले कर आती है।हवलदार हवा सिंह 21 अप्रैल 1993 को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्धासुमन भेंट करने के लिए डी. जी. कोमल सिंह के साथ डी.एस.पी. जतिन कुमार, एस.आई. कर्मबीर आदि भी पहुंचे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत शहीद की पत्नी राम कौर, बेटा जीतेंद्र, भतीजा अमरजीत आदि भी मौजूद रहे।आहुलाना बारहा के अध्यक्ष मलिक राज मलिक के साथ राम स्वरूप, सुभाष, रामफल, राजेश, महेंद्र आदि ग्रामीणों ने भी शहीद हवलदार हवा सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।