नेशनल ओलिम्पियाड में गोहाना के जे.एल.एन. स्कूल ने जीते 24 स्वर्ण पदक
गोहाना :-20 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल ने नेशनल ओलिम्पियाड में 24 स्वर्ण पदक प्राप्त किए । विजेता बच्चों को शनिवार को स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा द्वारा समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान फेडरेशन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार मैथ्स ओलिम्पियाड में कक्षा प्रथम से लैविश, वैभव, सीरत राणा और गौरव शर्मा, कक्षा द्वितीय से दक्ष सांगवान, रौनक और हिरेन, कक्षा तृतीय से अभि शर्मा, भविष्य शर्मा और इशिका शर्मा, कक्षा चतुर्थ से आर्यन नरवाल और वीरेन रोहिल्ला, कक्षा पंचम से मयंक, तनिष्का, राघव और अनिका मलिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। साइंस ओलंपियाड में कक्षा द्वितीय से माही, रौनक, शुभम, कक्षा तृतीय से चिराग वर्मा, विहान नरवाल, भविष्य तथा इशिका शर्मा के स्वर्ण पदक रहे।
सम्मान समारोह में वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ शिक्षिका मनीषा सांगवान, मीना, वीनू सरोहा, सोनिया शर्मा, प्रीति राव, सीमा, प्रियंका, पूजा मल्होत्रा, नेहा, गुंजन के साथ नृत्य अध्यापक शुभम भी मौजूद रहे ।