ब्याज समेत मुआवजा मिलने तक धरना खत्म न करने पर अड़े किसान
गोहाना :-17 अप्रैल:जब तक 12 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक गोहाना के लघु सचिवालय में 80 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन जिला स्तरीय धरना जारी रहेगा। बुधवार को यह हुंकार भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने भरी ।
सत्यवान नरवाल ही सोनीपत जिले के उस जिला स्तर के धरने का नेतृत्व कर रहे हैं जो लघु सचिवालय में 29 जनवरी से दिया जा रहा है। यह धरना हरियाणा सरकार के साथ रिलायंस बीमा कम्पनी के खिलाफ है। किसान बीमा कम्पनी से किसानों को धोखा देने का केस भी दर्ज करवाना चाहते हैं तथा उनका आरोप है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आला अधिकारी इस कम्पनी को खुला संरक्षण दे रहे हैं ।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रबी और खरीफ की बर्बाद फसलों का जब मुआवजा देने का वक्त आया, रिलायंस कम्पनी ने अवैध रूप से पॉलिसियां रद्द कर उनका केवल प्रीमियम रिफंड कर दिया। पॉलिसियों को तय समय सीमा के बाद अवैध रूप से रद्द किया गया। इस विवाद में किसान जिला स्तर पर कानूनी लड़ाई जीत चुके हैं। दिसंबर 2022 में ही फैसला उनके हक में आ गया था। उस फैसले को कम्पनी ने राज्य स्तर पर चैलेंज कर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष नरवाल का कहना है कि उस अपील का निस्तारण अधिकतम 1 महीने में होना था, लेकिन महकमे के अफसर सवा साल से फाइल दबाए बैठे हैं।