गोहाना के बड़ौता गांव में ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, बाईक चालक की मोके पर मौत
बड़ौता गांव में हुआ हादसा, जीजा के साथ चचेरे भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था मृतक, ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त
गोहाना :-17 अप्रैल : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल फोन पर आई कॉल को सुनने के लिए रुके युवक पर पीछे से आया एक ट्रैक्टर चढ़ गया। ट्रैक्टर तले दबने से युवक की मौके पर मौत हो गई तथा बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक अपने जीजा के साथ बड़ौता गांव में चचेरे भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया ।
अजय (27) पुत्र सूरजभान नगर गांव में रहता था । वह सोनीपत में एक कम्पनी में जॉब करता था। 20 अप्रैल को उसके चचेरे भाई अभिषेक की शादी है। अजय पानीपत के कालखा गांव निवासी अपने जीजा रोहतास पुत्र राजबीर के साथ बुधवार को शादी के कार्ड बांटने के लिए पड़ोसी गांव बड़ौता में बाइक पर गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौता में प्रवेश करते समय अजय के फोन पर एक कॉल आ गई। कॉल रिसीव करने के लिए उसने बाइक रोक ली। वह बाइक के पास खड़ा हो कर फोन सुनने लगा। उसका जीजा रोहतास उससे कुछ दूरी पर खड़ा था। इतने में तूड़े की ट्राली से जुड़ा एक ट्रैक्टर वहां आया। उसने सड़क के किनारे खड़े अजय और उसकी बाइक को अपनी चपेट में लिया। ट्रैक्टर तले कुचले जाने से अजय की वहीं दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर के नीचे आने से बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर और ट्राली को मौके पर छोड़ कर वहां से फरार हो गया।
अजय की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया।