आम आदमी पार्टी ने भैंसवाल कलां गांव के खरीद केंद्र की बहाली के लिए दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
गोहाना :- 14 अप्रैल : आम आदमी पार्टी ने रविवार को भैंसवाल कलां गांव में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इस गांव के दशकों पुराने खरीद केंद्र को बंद करने के विरोध में किया गया। आप कार्यकर्ताओं ने इस केंद्र को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता संदीप मलिक और यूथ विंग की प्रदेश सचिव मोना सिवाच ने किया। संदीप मलिक ने कहा कि इस बार गेहूं की खरीद भैंसवाल कलां गांव के खरीद केंद्र पर नहीं की जा रही है। इस केंद्र पर अकेले भैंसवाल कलां गांव नहीं, नजदीकी दर्जनों गांवों के किसान जुड़े हुए हैं।
मोना सिवाच ने कहा कि किसानों को अपना गेहूं तिहाड़ मलिक या मोहाना गांवों के साइलो पर ले जाने के लिए कहा गया है। साइलो पर गेहूं ले जाना सरल नहीं है। सरकार को भैंसवाल कलां गांव के ही खरीद केंद्र को बहाल करना होगा। प्रदेश सह सचिव प्रदीप लठवाल ने कहा कि अगर इस खरीद केंद्र को 72 घंटे के भीतर बहाल नहीं किया गया, तब इस के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाएगा।