AgricultureBreaking NewsGohanaधरना प्रदर्शन

गोहाना में धरनारत किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री का सोनीपत पहुंचने पर किसान करेंगे विरोध

गोहाना :-13 अप्रेल : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि सरकार किसानों को खराब हुई फसलों को मुआवजा नहीं देती है तो किसान मुख्यमंत्री का सोनीपत पहुंचने पर विरोध करेंगे। सत्यवान नरवाल ने बताया कि किसान मांगों को लेकर 75 दिन से लघु सचिवालय में धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों को बारिश के दौरान खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिला है। बीमा कंपनी ने किसानों की किस्त वापस कर दी है और मुआवजा देने से मना कर दिया है। उसके बावजूद सरकार की तरफ से बीमा कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान रूखी के सरपंच राजमल, रामधन, नीरज व अन्य किसान मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button