गोहाना में सड़क हादसे में 7 माह की गर्भवती की मौत, पति और उसकी चाची घायल
सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार, गड्ढों में गिरी
गोहाना :-10 अप्रैल : खंदराई गांव के पास बुधवार तड़के करीब 2 बजे पाथरी वाली माता के दर्शन करके लौटते समय एक कार सामने से आ रही गाड़ी को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर गड्ढों में जा पलटी। इस भीषण हादसे में कार सवार सात माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पति की चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर राहगीरों ने मृतका और घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी ।
खानुपर कलां गांव निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह मंगलवार रात को करीब 11 बजे अपनी पत्नी ज्योति ( 27) और चाची सुशीला के साथ अपने चचेरे भाई सचिन की क्रेटा कार लेकर पाथरी वाली माता के दर्शन करने के लिए गया था। माता के दर्शन करने के बाद वे कार में वापस गांव आ रहे थे।
जब वे तीनों रात करीब 2 बजे सफीदों रोड पर खंदराई गांव के पास पहुंचे तो एक मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में गाड़ी आ रही थी । उसे बचाने की कोशिश में उसकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़ों में जा पलटी ।
इस हादसे में उन तीनों को गंभीर चोटें आई। इसके बाद जब वह राहगीरों की मदद से अपनी पत्नी ज्योति को अस्पताल लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसकी मौत हो गई |दीपक के अनुसार ज्योति सात माह की गर्भवती के थी। दीपक और उसकी चाची को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
दीपक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।