अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में गोहाना में इंडिया गठबंधन ने रखा एक दिन का उपवास
गोहाना :-7 अप्रैल : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गोहाना हलके और बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं ने शहर के भगवान परशुराम चौक में सामूहिक उपवास किया। इस उपवास का समर्थन करने के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी अन्य दलों के नेता भी पहुंचे।
दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के उपवास की अध्यक्षता आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन गौड़ ने की। उपवास का संयोजन ओ. बी. सी. सेल के प्रदेश सचिव देवेंद्र सैनी, लीगल सेल के प्रदेश सचिव हैप्पी लोहिया, किसान सेल के जिला अध्यक्ष सोमवीर नरवाल ने किया। उपवास स्थल पर समर्थन करने के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों में धर्मपाल मलिक, राजमल रूखी, नरेश खंडेलवाल और प्रदीप चहल समेत विभिन्न नेता पहुंचे।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन गौड़ ने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा अपने विरोधी राजनीतिक दलों को कुचलने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार नहीं होगी, 400 सीटों पर हार दर्ज करेगी। गौड़ ने कहा कि जिस शरद चंद्र रेड्डी के बयान पर दिल्ली के सी. एम. को गिरफ्तार किया गया, उसी रेड्डी से भाजपा ने 60 करोड़ रुपए का चंदा लिया है।
उपवास पर आम आदमी पार्टी के जो अन्य प्रमुख नेता रहे, वे अंकुर बिबियान, पवन कटवाल, रमेश बुटाना, सुरेंद्र बुटाना, राजेश कुमार आदि रहे।