AgricultureBreaking NewsGohanaधरना प्रदर्शन

गोहाना में मुआवजे के लिए आंदोलनरत किसानों का वकीलों ने किया समर्थन

गोहाना :-5 अप्रैल : रबी और खरीफ की बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए 29 जनवरी से लघु सचिवालय में जिला स्तरीय धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को गोहाना बार एसोसिएशन की टीम पहुंची।

भारतीय किसान यूनियन सोनीपत जिले का जिला स्तर का धरना गोहाना में दे रही है। यह धरना लघु सचिवालय में 68 दिन से अनवरत जारी है। किसानों के आंदोलन का नेतृत्व हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल कर रहे हैं।

किसानों का समर्थन करने के लिए जो वकील धरना स्थल पर पहुंचे, उनमें गोहाना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष बंसल और महासचिव मनजीत लठवाल के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र सिंह भनवाला, इंद्र सिंह मलिक, नरेश शर्मा, संजय शर्मा, अशोक कुमार, वीर आनंद मोर, सुनील पौडिया, डॉ. प्रवीण खासा, मनोज कुंडू आदि थे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

वकीलों ने किसानों के आंदोलन को जायज बताया। उन्होंने जहां दुष्प्रभावित किसानों को अविलंब ब्याज समेत मुआवजे का भुगतान करने की मांग की, वहीं यह मांग साथ में की कि किसानों को ठगने की आरोपी रिलायंस बीमा कम्पनी और उन्हें संरक्षक दे रहे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के खिलाफ भी केस दर्ज हों।

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने वकीलों को बताया कि जिला स्तर पर किसान जीत चुके हैं। कम्पनी ने राज्य स्तर पर अपील कर रखी है। अपील का फैसला अधिकतम एक महीने में होना था, लेकिन अधिकारी कम्पनी को बचाने के लिए फाइल को एक साल से ज्यादा वक्त से दबाए बैठे हैं।

धरने पर राजमल मलिक, अशोक लठवाल, भगत सिंह, सूरजभान चहल, रघुबीर विरोधिया, रामकिशन मदीना आदि भी बैठे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button