गोहाना में चल रहे धरने के 68वें दिन किसानों ने सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली को सौंपा ज्ञापन
गोहाना :-4 अप्रैल : अपने अनिश्चितकालीन धरने के 68वें दिन किसान भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राई हलके के विधायक मोहनलाल बड़ौली से मिले। बड़ौली को सी.एम. को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में सरकार ने जहां दुष्प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई, वहीं साथ में पी.एम. फसल बीमा योजना में बीमे करने वाली रिलायंस बीमा कम्पनी पर केस दर्ज करने की मांग भी की गई।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने किया। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को भी कटघरे में खड़ा किया तथा आरोप लगाया कि विभाग के आला अधिकारी कम्पनी से मिले हुए हैं तथा पीड़ित किसानों के साथ खुला अन्याय कर रहे हैं।
सत्यवान नरवाल ने कहा कि 2021 और 2022 में प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई रबी और खरीफ की फसलों का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है। उलटे कम्पनी ने पीड़ित किसानों की पॉलिसियां ही समय सीमा बीत जाने के बाद और अवैध रूप से रद्द कर दीं तथा केवल प्रीमियम लौटा कर अपना पीछा छुड़ा लिया।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान कानूनी लड़ाई को जिला स्तर पर जीत चुके हैं। जनवरी 2023 में डी.सी. कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने और उसकी सब्सिडी रोकने का अनुमोदन कर चुके हैं। उसके खिलाफ कम्पनी ने राज्य स्तर पर शरण ली। फैसला एक महीने में होना था, पर अफसर फाइल को लटकाए बैठे हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री को दिए ज्ञापन में भाकियू ने कहा कि हरियाणा सरकार को रिलायंस कम्पनी के साथ उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी केस दर्ज करवाने चाहिएं। उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया, लोकसभा चुनाव में भाजपा का डट कर विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर पालेराम मदीना, राम किशन मलिक, कर्मबीर कथूरा, जोगेंद्र बनवासा, बिजेंद्र मदीना, धर्मेंद्र सरगथल, आजाद मोर आदि भी उपस्थित रहे ।