बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने दो टूक कहा : हम अपनी किसी भी स्टेज पर सैनी को नहीं चढ़ने देंगे
राज कुमार सैनी के साथ न समझौता न था, न है, न होगा : नरवाल
गोहाना :-31 मार्च : कांग्रेस का राज कुमार सैनी के साथ न कोई समझौता था, न है और न ही होगा । यह टिप्पणी लोसुपा सुप्रीमो और कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद को ले कर बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने
रविवार को की। उन्होंने दो टूक कहा : हम अपनी किसी भी स्टेज पर सैनी को नहीं चढ़ने देंगे।
इंदुराज नरवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की रैली के लिए कूच करने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने स्मरण करवाया कि राज कुमार सैनी ने 2014 का चुनाव कुरुक्षेत्र लोकसभा
सीट से भाजपा की टिकट पर जीता था। उन्होंने सैनी को भाजपा की कठपुतली करार दिया।
बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि लोसुपा सुप्रीमो ने भाजपा के साथ मिल कर न केवल पूरे हरियाणा में आग लगाई अपितु सभी 36 जातियों के खिलाफ लगातार जहर उगल कर आपसी भाईचारा भी खराब किया। ऐसे व्यक्ति के लिए कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।
इंदुराज नरवाल ने कहा कि राज कुमार सैनी ने समर्थन भर दिया है, उनके साथ कोई समझौता न हुआ, न होगा। वह कहां से चुनाव लड़ते हैं, इससे कांग्रेस पार्टी का कोई सरोकार नहीं है । बरोदा हलके के विधायक ने कहा कि कांग्रेस आने वाले दो-चार दिन में प्रदेश की 9 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।
नरवाल ने कहा कि भाजपा ने जो दस प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से 6 कांग्रेस बैकग्राउंड के हैं ।