केजरीवाल गुनहगार है या बेगुनाह,यह अदालत तय करेगी : वत्स
गोहाना :-30 मार्च : दिल्ली के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी और सी.एम. अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं या बेगुनाह, इस का फैसला अदालत करेगी।
शनिवार को यह टिप्पणी भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री सुनील वत्स ने की। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता अपने प्रदर्शनों से देश की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन जनता अनाड़ी नहीं, वह तथ्यों पर यकीन करती है ।
सुनील वत्स अंबेडकर चौक में स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल वाकई बेकसूर हैं, तब ई.डी. को उन चार डिजिटल डिवाइसों के पासवर्ड क्यों नहीं बता रहे हैं जिन डिवाइसों को ई.डी. ने उनके घर से जब्त किया था ।
भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री ने यह सवाल भी किया कि आप ही के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह लंबे समय से शराब घोटाले में बंद हैं और उन की जमानत तक नहीं हो पा रही है। अगर वे निर्दोष होते, क्या अब तक बाहर नहीं आ गए होते। सुनील वत्स ने कहा कि चोर मचाए शोर की तर्ज पर यह मैसेज देने की निष्फल चेष्टा हो रही है कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं ।