AgricultureBreaking NewsGohanaधरना प्रदर्शन

किसान नेता अक्षय नरवाल की रिहाई होने पर ग्रामीणों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

गोहाना :-22 मार्च : किसान नेता अक्षय नरवाल की रिहाई होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। अक्षय ने बताया कि उसे 13 फरवरी को खनौरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर उसे 21 मार्च को शाम 6 बजे जेल से रिहा किया गया। जेल से निकलने के बाद वह खटकड़ टोल पर पहुंचा। खटकड़ टोल पर किसानों ने उसका स्वागत किया। शुक्रवार को कथूरा गांव के ग्रामीण अक्षय नरवाल को लेने के लिए ट्रैक्टरों का काफिला लेकर ललित खेड़ा गांव पहुंचे। वहां से किसान विभिन्न गांवों से होते हुए कथूरा गांव में धरना स्थल पर पहुंचे। रिहाई होने पर उन्होंने धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस अवसर पर सुशील नरवाल, संदीप चहल, विकास, प्रियंका खरकरामजी, अजीत, रणबीर नरवाल, रविदत्त मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button