AccidentBreaking NewsGohana

रुखी गांव के नजदीक निर्माणाधीन पुल पर करंट से मजदूर की मौत मामले में ठेकेदार पर दर्ज हुआ केस

गोहाना :-17 मार्च: रुखी गांव के नजदीक निर्माणाधीन पुल पर करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने जूते व दस्तानों की जरूरत न बता कर काम करने के लिए दबाव बनाया। इसके चलते उसके भाई की करंट लगने से मौत हुई। इसी को लेकर उसने बरोदा थाना में शिकायत दी।

यू.पी. के मुजफ्फर नगर जिले के जटवाड़ा गांव निवासी नाजिम ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई जुबैर रुखी गांव में स्थित सी.डी.एस. कंपनी में काम करते हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ठेकेदार कुलदीप ने उसके भाई जुबैर को रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे पुल का कार्य करने के लिए कहा। इस पर जुबैर ने बिना सुरक्षा किट कार्य करने से मना कर दिया। इस पर ठेकेदार ने कहा कि जूते और दस्तानों की कोई जरूरत नहीं है। उसने कंपनी से बात करके बिजली आपूर्ति बंद करा रखी है। इसके बावजूद जुबैर ने काम करने से मना कर दिया।

आरोप है कि ठेकेदार ने उसे डरा धमकाकर काम करने के लिए दबाव बनाया। जब जुबैर काम करने के लिए ऊपर चढ़ा तो उसे करंट लगा और वह पुल के नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

नाजिम का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही व कंपनी द्वारा सुरक्षा उपकरण न देने के कारण उसके भाई की मौत हुई है।

इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button