उज्जैन: रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा लीज की जमीन पर रोपवे
उज्जैन, 16 मार्च (हि.स.)। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक जाने के लिए रोपवे बनाने की बुनियाद तैयारी तेज हो गई है। रेलवे ने इसके लिए लीज पर जमीन देने के लिए 12 करोड़ रुपयों की मांग की है। इस पर विभाग राशि देने पर मंथन कर रहा है।
रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक करीब पौने दो किमी लंबा रोपवे बनाने का प्रस्ताव है। प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने इसके लिए जमीन लीज पर देने का पत्र दिया है, जिसमें 12 करोड़ रुपए मांगे हैं। इसको लेकर शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।
लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के मध्य रोपवे के विकास,कार्यान्वयन, निर्माण, संचालन और रख-रखाव के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का अनुमोदन भी हो चुका है।