किसानों से धोखा करने वाली कम्पनी को बचा रही है सरकार : सत्यवान नरवाल
गोहाना :-15 मार्च : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि खराब फसलों के मुआवजे से बचने के लिए किसानों की पॉलिसियां अवैध रूप से रद्द करने की आरोपी रिलायंस कम्पनी को सरकार बचा रही है। सत्यवान नरवाल 29 जनवरी से लघु सचिवालय में सोनीपत जिले का जिला स्तरीय धरना संचालित कर रहे किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनीको नियमानुसार 60 दिन के भीतर बीमा पॉलिसी को अप्रूव या रिजेक्ट करना होता है। लेकिन रिलायंस कम्पनी ने पी. एम. फसल योजना के आवेदन तब रद्द किए जब उस पर फसलों के नुकसान के मुआवजे का जिम्मेदारी आ गई। मुआवजा न देना पड़े, इस के लिए समय सीमा बीत जाने के बाद अवैध रूप से पॉलिसी ही रद्द कर दी गई। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान जिला स्तर की अपील जीत चुके हैं। लेकिन प्रदेश स्तर की अपील को कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारी लटकाए हुए हैं। जिस अपील का फैसला एक महीने में हो जाना चाहिए था, कम्पनी के फायदे के लिए अधिकारी उस फैसले पर एक साल से ज्यादा समय से कुंडली मारे बैठे हैं। कम्पनी खुले सरकारी संरक्षण के चलते अपने खिलाफ कोई कार्रवाई न होने को ले कर पूरी तरह से आश्वस्त लग रही है। धरने पर रुखी गांव के राजमल मलिक और टिंकू, सिवाणका गांव के राममेहर और सीलकराम, बुसाना गांव के सूरजमल, राम किशन और सतपाल, मदीना गांव के पालेराम आदि भी बैठे। किसानों ने अपना निश्चय दोहराया कि वे मुआवजा मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।