Breaking NewsGameGohana
नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोहाना की गोल्डन जिम के संचालक विजय ने जीता सोना
गोहाना :-14 फरवरी : गोहाना की गोल्डन जिम के संचालक और कोच विजय कुमार ने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बुधवार को इस उपलब्धि पर विजय कुमार को नागरिकों द्वारा समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। विजय कुमार ने पॉवर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया। यह चैम्पियनशिप जयपुर में तीन दिन पहले 11 फरवरी को हुई। इस चैम्पियनशिप में विजय कुमार 74 किलोग्राम के भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। इस पर उन्हें एसोसिएशन द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। विजय खिलाड़ी के साथ कोच भी हैं। वह इससे पहले नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की अनेक प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं।