पी.डब्ल्यू.डी. कर्मचारी 26 फरवरी को करनाल में घेरेंगे सी.एम. का आवास
गोहाना :- 12 फरवरी: राज्य सरकार द्वारा लंबित मांगें पूरी न करने से कर्मचारियों में रोष है। इसी रोष स्वरूप कर्मचारी 26 फरवरी को करनाल में सी. एम. आवास का घेराव करेंगे। इस घेराव की तैयारी को लेकर सोमवार को हरियाणा गवर्नमेंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से संबंधित जन स्वास्थ्य शाखा गोहाना की बैठक खरखौदा रोड पर यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष जय भगवान गहलावत ने की। संचालन शाखा के राज्य सचिव अनिल मलिक ने किया। अनिल मलिक ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें, 8 वें वेतन आयोग का गठन किया जए, 18 महीने का बकाया डी. ए. किस्त का भुगतान किया जाए, एक्सग्रेसिया नीति को पूर्णतः बहाल किया जाए, पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2400 रुपये ग्रेड पे लागू किया जाए व कर्मचारियों का शिक्षा भत्ता बढाया जाए। उनके अनुसार सरकार इन मांगों सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा करे।
बैठक में जयभगवान पांचाल, राजबीर गुड्डा, रणधीर मलिक, राजपाल, अमित नरवाल, रवि मलिक, रमेश खासा, वीरेन्द्र गहलावत, राजेन्द्र काला और राजेश मलिक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।