Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के ग्लोबल पब्लिक स्कूल की फेयरवेल पार्टी में सक्षम मिस्टर, तुषारिका बनीं मिस एमिएबल
गोहाना :-11 फरवरी: गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इस पाटी में सक्षम मिस्टर एमिएबल और तुषारिका मिस एमिएबल बने। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ स्कूल के एम.डी. पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विविध टाइटल प्रदान किए गए। दिव्यम मिस्टर वर्सेटाइल और नेहा मिस वर्सेटाइल बने । दिशांत मिस्टर डिस्पिलिन और निशिता मिस डिस्पिलिन बने। रवि को मिस्टर ग्लोबियन और दीक्षा को मिस ग्लोबियन का खिताब दिया गया।
मुख्य अतिथि पंकज जाले और प्रीति शर्मा ने बच्चों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।