AdministrationBreaking NewsSonipat

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मुख्यालय भेजे 22 प्रस्ताव वापस लौटाए, 144.35 करोड़ के काम रुके

सोनीपत :-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से जिले में चार सेक्टर फ्लोट किए जाने हैं। इनमें दो सोनीपत व दो गोहाना के शामिल हैं। इन सेक्टर के विकास के लिए 144.35 करोड़ रुपये के 22 प्रस्ताव मुख्यालय भेजे गए थे, जिन्हें वापस लौटा दिया गया है। इनमें सड़क निर्माण से लेकर सीवर, पेयजल, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज तक के प्रस्ताव शामिल हैं। चार सेक्टर में सिर्फ एक सेक्टर के दो प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं। इस पर आपत्ति है कि अब एक सेक्टर के सभी विकास कार्यों का एक ही प्रस्ताव भेजना होगा। विभाग ने अलग-अलग प्रस्ताव भेजे थे, जिन्हें मंजूरी नहीं मिल सकी।

सेक्टर को फ्लोट करने के लिए वहां एचएसवीपी की तरफ से सीवर, पेयजल, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज से लेकर सड़क तक बनाई जाती है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जाते हैं। इसके तहत विकास कार्य पर होने वाले खर्च की अनुमानित लागत तय की जाती है। इस अनुमानित कीमत और काम की पूरी जानकारी को मुख्यालय भेजा जाता है। सोनीपत में चार सेक्टर फ्लोट किए जाने हैं। इनमें सोनीपत शहर के पास सेक्टर 5, 6 और गोहाना में सेक्टर 16 व 13 शामिल हैं। एचएसवीपी की तरफ से पहले चारों सेक्टरों के लिए कुल 22 प्रस्ताव भेजे गए थे। इसमें से चार प्रस्ताव पास हुए थे। यह सडक़ और सीवर से संबंधित थे। यह प्रस्ताव सेक्टर-6 के लिए थे। इसमें सेक्टर 6 में सडक़ निर्माण के लिए 16.14 करोड़ और सीवर का 2.78 करोड़ का प्रस्ताव मंजूर हुए थे। इनके काम शुरू हुए थे।
अब बढ़ सकता का खर्च का प्रस्ताव
मुख्यालय ने 144.35 करोड़ रुपये के प्रस्ताव वापस भेजे हैं और नए सिरे से प्रस्ताव मांगे है। ऐसे में नए प्रस्ताव में खर्च बढ़ सकता है। पहले वर्ष 2022 में प्रस्ताव भेजे गए थे। ऐसे में अब यह आंकड़ा 150 करोड़ से ऊपर जा सकता है।
इन सेक्टर के यह प्रस्ताव आए वापस
सेक्टर-5 : 14.94 करोड़ से सडक़, 9.88 करोड़ से पेयजल, 2.76 करोड़ से सीवर व 4.46 करोड़ से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज
सेक्टर 6 : 8.41 करोड़ से पेयजल व 6.70 करोड़ से सीवर
सेक्टर 13 (14 का पार्ट गोहाना) : 31.23 करोड़ से सडक़, 13.96 करोड़ से पेयजल आपूर्ति व वॉटर वक्र्स, 16.15 करोड़ से सीवर व 8.50 करोड़ से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज
सेक्टर 16 गोहाना : 9.79 करोड़ से सडक़, 6.12 करोड़ से पेयजल आपूर्ति, 8.78 करोड़ से सीवर व 2.67 करोड़ से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज

वर्जन
निर्देशों के तहत प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं: एक्सईएन
मुख्यालय की तरफ से प्रस्ताव वापस आए हैं। एक सेक्टर में होने वाले सभी विकास कार्यों के लिए एक ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के तहत प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।पवन कुमार, एक्सईएन, एचएसवीपी सोनीपत
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button