आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से गोहाना पहुंचे गोभक्तों ने ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गोशाला का किया अवलोकन
गोहाना :-31 जनवरी : दक्षिण भारत के दो प्रमुख राज्यों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार को गोहाना पहुँचा। इस प्रतिनिधिमंडल में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के गौभक्त थे। ये गौभक्त ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गौशाला का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गुंटूर के के. श्रीनिवास और तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हैदराबाद के एम. एल. नारायणन ने किया। गौशाला में पहुंचने पर परदेसी गौभक्तों का स्वागत इस गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने अपनी टीम के साथ किया। डॉ. गुप्ता की टीम में जगवीर जैन, सुमेर जैन और ब्रज मोहन गर्ग थे |प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सबसे पहले गौशाला की परिक्रमा की। उन्होंने गायों को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ खिलाया।
के. श्रीनिवास और एम. एल. नारायणन ने कहा कि गायों की जितनी सेवा उत्तर भारत विशेषकर हरियाणा में होती है, दक्षिण भारत के राज्य उसके पासंग भर भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ठसका की गौशाला की व्यवस्था से उन्होंने बहुत कुछ सीखा तथा वापस लौट कर अपनी गौशालाओं में भी अमल करेंगे।


