गोहाना उपमंडल के रिंढ़ाणा गांव में 108 मटकों में भरे ठंडे पानी से स्नान किया बाबा भले गिरि ने
गोहाना :- 25 जनवरी : 33 दिन से जलधारा तपस्या कर रहे 1008 बाबा भले गिरि ने अंतिम दिन गुरुवार, को ठंडे पानी 108 मटकों से स्नान किया। बाबा भले गिरि से आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल भी पहुंचे। जलधारा तपस्या का समापन पौष माह की पूर्णिमा के दिन हुआ।
श्री श्री 1008 बाबा भले गिरि जी महाराज ने रिंढ़ाणा गांव में शीतला माता का मंदिर बनवाया हुआ है। यह गांव विधायक इंदुराज नरवाल का भी पैतृक गांव है। बाबा भले गिरि साल में दो बार तपस्या करते हैं। गर्मी में वह जलती धूनियों के बीच रमते हैं। इन धूनियों में जलने वाले उपलों की संख्या अंतिम दिन तक 108 पर पहुंच जाती है।
इसी क्रम में जलधारा तपस्या के लिए रात को मटकों में पानी भर कर रखा जाता है। पहले दिन 5 मटकों से प्रारंभ किया जाता है। आखिरी दिन तक मटके 108 हो जाते हैं। इस बार बाबा भले गिरि ने जलधारा तपस्या 24 दिसंबर को प्रारंभ की थी। तपस्या पूरे 33 दिन चली। इसी बीच 17 जनवरी को शतचंडी यज्ञ भी शुरू कर दिया गया। जलधारा तपस्या और शतचंडी यज्ञ के समापन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा भले गिरि से उनका शुभाशीष ग्रहण करने पहुंचे।


