गोहाना उपमंडल के गंगेसर गांव में नई राधा-कृष्ण गौशाला का निर्माण प्रारंभ
:
गोहाना :-25 जनवरी गुरुवार को मुंडलाना विकास खंड के गाँव गंगेसर में नई बनने वाली राधा-कृष्ण गौशाला का निर्माण प्रारंभ हो गया। इस गौशाला के निर्माण से गंगेसर और पड़ोसी गांव के गौ भक्तों की लंबे समय से चली आ रही गौशाला की कमी दूर होगी। गंगेसर समेत आस-पास के किसी भी गांव में गौशाला नहीं है। महमूदपुर, सिवाणका, अहमदपुर माजरा, बिचपड़ी, जागसी और गंगाणा के ग्रामीण भी चाहते थे कि किसी मध्य के गांव में गौशाला का निर्माण हो। ऐसे में गौशाला बनाने के लिए गंगेसर गांव का चयन किया गया।
नई गौशाला का नाम राधा-कृष्ण गौशाला होगा। इस गौशाला का शिलान्यास दीनबंध चौ. छोट राम विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप चहल ने किया। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता सन्नी प्रजापति ने की तथा संयोजन शक्ति लाठर ने किया।
हवन में आहुति डालने के लिए जयभगवान लाठर, राजेश लाठर, मुनींद्र लाठर, सिकंदर गंगाणा, बाबा सुरेंद्र नाथ, गौरव लाठर, आर्यन चहल, जयपाल सिवाणका, खुशीराम कश्यप आदि भी पहुंचे। गायक रोहतास बिचपड़ी और रागनी गायक समुद्र नाथ ने गौ माता की महिमा का बखान करने वाले भजन प्रस्तुत किए।


