Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना वेलफेयर ग्रुप ने अयोध्या में भगवान श्री राम के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लगाया कढ़ी और चावल का भंडारा
गोहाना :-23 जनवरी : गोहाना वेलफेयर ग्रुप शहर में लक्ष्मी नगर के निकट कढ़ी और चावल का लंगर लगाया। यह लंगर अयोध्या में भगवान श्री राम के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सम्पन्न हुआ।
लंगर की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण गोयल ने की। संयोजन विनय बजाज, यश मल्होत्रा, सतीश गोयल, मनोज मेहता, नवीन गर्ग, संजय गोयल, प्रवीण गोयल, जयेश आहूजा, मनीष गोयल और शिव कुमार जैन की टीम ने किया। वेलफेयर ग्रुप की टीम ने राहगीरों और दुकानदारों को गर्म कढ़ी और चावल का प्रसाद बांटा।
कढ़ी और चावल के भंडारे से पहले गोहाना वेलफेयर ग्रुप ने दिवंगत उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल को सजाया। नगर परिषद ने शहर का प्रत्येक चौक को एक-एक सामाजिक संगठन को सौंपा है। उसी कड़ी में समता चौक गोहाना वेलफेयर ग्रुप को दिया गया है


