गोहाना के सनातन धर्म मंदिर में दीपमाला से लिखा- जय श्री राम
गोहाना :-23 जनवरी : मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में सोमवार की रात को भव्य दीपमाला की गई। यह दीपमाला तब विशेष आकर्षण की केंद्र बन गई जब श्रद्धालुओं ने दीए ऐसे जलाए कि उससे जय श्री राम की अनुकृति तैयार हो गई। सनातन धर्म मंदिर में दीपमाला अयोध्या में भगवान राम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में की गई। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की मार्गदर्शन के. एल. पिपलानी का रहा।
संयोजन करने वाली टीम में संजय अरोड़ा, जितेंद्र गेरा, ओम प्रकाश तनेजा, बलदेव छाबड़ा, सौरभ कुमार, रियांश कुमार, संजय चाबा और अनुज वधवा रहे। जय श्री राम की दीपकों से अनुकृति तैयार करने वाले श्रद्धालु सुनीता भाटिया, दीपा भाटिया, सरोज मेहता, चंचल मग्गो, मंजू बजाज, विमला कांडपाल, आशा ललित, नेहा शर्मा, शीला सरदाना, राकेश मक्कड़, ध्रुव मग्गो, सार्थक कांडपाल, शिवम बजाज, भारत अनेजा, राजेश पिपलानी आदि रहे।


