भाविप ने गोहाना के मां भीमेश्वरी देवी के मंदिर में करवाया सुंदरकांड का पाठ
गोहाना :-22 जनवरी : भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने सोमवार को मां भीमेश्वरी देवी के देवीनगर स्थित मंदिर में श्री सुंदर कांड का पाठ करवाया। इस मंदिर के अध्यक्ष तथा युवा स्वर्णकार संघ के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज वर्मा ने पाठ के बाद खुला भंडारा लगाया। श्री सुंदर कांड का पाठ एवं कीर्तन सुमन नारंग एंड पार्टी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड एस.एम.ओ. डॉ. रंजना गुप्ता रहीं। भाविप की प्रांतीय महिला संयोजक ज्योति गोयल का मार्गदर्शन रहा। अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयोजन सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल और महिला संयोजक सीमा जैन ने किया।
श्री सुंदर कांड के पाठ का आनंद लेने के लिए रवींद्र गर्ग, विपिन वर्मा, अश्विनी जैन, सुनील कुच्छल, दलबीर आर्य, नितिन गोयल, शिवी गोयल, नीत गुप्ता, मानसी अरोड़ा, कौशल्या जैन, अंजू बंसल, मंजू बैसल, नीतू गोयल, मीन गोयल, सिल्की सैनी आदि भी पहुंचे।


