गोहाना में आयोजित दो दिन की राज्य स्तर की टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में लड़कों में रोहतक तो लड़कियों में सोनीपत बना विजेता
गोहाना :-22 जनवरी : 11वीं राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में लड़कों में रोहतक जिले और लड़कियों में सोनीपत जिले की टीम प्रथम रहीं। हरियाणा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिन की यह स्टेट चैम्पियनशिप गोहाना शहर के चौ. देवीलाल स्टेडियम में सम्पन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र गहलावत ने की। संयोजन जिला सचिव जितेंद्र शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि गोहाना हलका निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक गुलशन विरमानी, सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, दीपेंद्र हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रणदीप उर्फ नान्हा मलिक के साथ समाजसेवी सतीश शर्मा रहे।
लड़कियों के वर्ग में सोनीपत की टीम ने रोहतक की टीम को 15 रन से हरा दिया। इस वर्ग में तीसरे स्थान पर पलवल जिले और गुरुग्राम जिले की टीमें रहीं। लड़कों के वर्ग में रोहतक की टीम ने गुरुग्राम की टीम को 4 रन से परास्त किया। इस वर्ग में तृतीय स्थान पर रेवाड़ी जिले और सोनीपत जिले की टीम रही।