श्री राम लाल के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोहाना में जगह-जगह लगे चाय-कॉफी, देसी घी के भोजन के भंडारे
गोहाना :-22 जनवरी: श्री राम लाल के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को जगह-जगह भंडारे आयोजित हुए। किसी ने देसी घी के हलवा तो किसी ने चाय-कॉफी का भंडारा लगाया।
शिव गंगा सेवा सेवा समिति ने पुराने बस स्टैंड पर शहीद स्मारक के निकट महावीर चौक में गर्म चाय और कॉफी का भंडारा लगाया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष पाहूजा ने की तथा चाय-कॉफी का वितरण करने वाली बच्चा पार्टी में गौरव, हितेश, प्रिंस, मयंक, विक्की, अभिषेक, अजय, विजय, सचिन आदि थे। विशेष सहयोग सोनिया, कर्मबीर, लीलू राम, निशु खुराना और इशु खुराना का रहा।
गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने देसी घी का भंडारा दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक में लगाया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने की। संयोजन सचिव सुरेश बजाज और कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि सोनीपत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह रहे।


