अयोध्या में श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोहाना की कृष्णा कॉलोनी, विष्णु नगर, आदर्श नगर में हुए हवन-भंडारे
गोहाना :-22 जनवरी: अयोध्या में श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर में कृष्णा कॉलोनी, विष्णु नगर और आदर्श नगर जैसी पॉश आवासीय बस्तियों में भी भी हवन हुए और खुले भंडारे लगाए गए।
आदर्श नगर के हवन की मेजबानी डॉ. रमेश नागवान ने की। हवन में आहुति डालने के लिए सुनील मेहता,डॉ. बी. के. गुप्ता, डॉ. रंजना गुप्ता, डॉ. संदीप चहल, डॉ. प्रिंस जुनेजा, डॉ. सुधीर बंसल, राज कुमार शर्मा, जयभगवान भारद्वाज, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. बंसी राम गौड़, परमवीर सैनी, अतुल मलिक, हेमंत शर्मा के साथ पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना आदि भी पहुंचे। हवन बुसाना गांव के रूद्रमणि ने करवाया। हवन के उपरांत देसी घी के भंडारे का आयोजन किया गया।
कृष्णा कॉलोनी के हवन और भंडारे की अध्यक्षता भानु प्रकाश शर्मा ने की। हवन में आहुति संत लाल शर्मा, नवीन शर्मा, श्रीदत्त शास्त्री, मोहित शर्मा, डॉ. बंसी राम गौड़, देवेंद्र शर्मा आदि ने डाली। उधर, विष्णु नगर में हवन पं. हैप्पी शर्मा ने करवाया |हवन में आहुति कुलदीप कौशिक, नरेंद्र गहलावत, राजीव हुड्डा, डॉ. योगेश मलिक, प्रतीक रोहिल्ला, श्वेतांक नरवाल आदि ने डाली।


