गोहाना के मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुए हवन और श्री सुंदरकांड का पाठ
गोहाना :-22 जनवरी: मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में सोमवार को हवन और श्री सुंदरकांड के पाठ के साथ दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ। यह आयोजन अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के उपलक्ष्य में हुई।
कार्यक्रम श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। मुख्य यज्ञमान पूर्व नगर पार्षद जीतेंद्र उर्फ सीटू गेरा और उनकी पत्नी राखी गेरा रहे। श्री सुंदर कांड का मधुर पाठ महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा मधु ने किया। उनकी टीम में बीना भाटिया, सुनीता भाटिया, आशा ललित, कुसुम, सरोज मेहता, रिया बजाज, बिमला शर्मा, उषा गांधी, छोटो रानी, शीला सरदाना, राधिका बजाज, ललिता मेहंदीरत्ता और उर्मिला भटेजा थे।
हवन में आहुति डालने के लिए जो प्रतिष्ठित नागरिक पहुंचे, उनमें डॉ. जोगेंद्र मेहता, संजय अरोड़ा, गुलशन उप्पल, के. एल. पिपलानी, प्रदीप वधवा, ओम प्रकाश तनेजा, राजू चावला, राकेश कक्कड़, बलदेव छाबड़ा, तिलक चावला, खुशहाल राहूजा, गिरधारी लाल, सुरेश सैनी, राजू मेहंदीरत्ता, बूटा राम कथूरिया, हरभगवान मेहता, प्रवीण कश्यप, अमित वाल्मीकि, गौरव शर्मा, इंद्रजीत विरमानी, रमेश परुथी, ललित अदलखा, मुकेश देवगन, जयेश आहूजा, राजू नागपाल, बख्शी सेठी आदि भी पहुंचे।


