जे.सी.आई. गोहाना स्टार की महिला विंग ने बुहारा मंदिर
गोहाना :-21 जनवरी : जे. सी. आई.- गोहाना स्टार की महिला विंग ने रविवार को आदर्श नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर को बुहारा | महिला विंग की अध्यक्ष राखी कपूर की टीम ने यह सेवा पी. एम. नरेंद्र मोदी के आह्वान पर की। इस स्वच्छता अभियान का संचालन सोमवार को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में किया गया।
मंदिर के स्वच्छता अभियान की अध्यक्षता जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। परियोजना निदेशक कविता कटारिया और मीनाक्षी चावला थीं। सफाई करने की सेवा अनिता देवगन, नीरू वसजा, लीना ठकराल, वैशाली बत्रा, सोन मनचंदा, उषा सैनी, नीरू शर्मा के साथ वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सनील राजपाल और वार्ड नंबर 10 की नगर पार्षद सुमन सैनी ने की।
जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के संस्थापक नीरज मेहता के अनुसार प्राचीन शिव मंदिर की यह सफाई संगठन ने अपने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत की।


