अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गोहाना के सोनीपत रोड पर स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर आयोजित करेगा 2 दिन का उत्सव
गोहाना :-20 जनवरी: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शहर में सोनीपत रोड पर स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर दो दिन का उत्सव आयोजित करेगा। रविवार को भव्य शोभायात्रा तो सोमवार को यज्ञ-कीर्तन के साथ मां सीता की रसोई से भंडारे का वितरण होगा।
महारानी वैष्णो देवी मंदिर के संस्थापक पं. योगेश शर्मा के अनुसार 21 जनवरी को शोभा यात्रा मंदिर परिसर से दोपहर बाद 2 बजे कूच करेगी। यह शोभायात्रा अंबेडकर चौक, सिविल रोड, चौ. देवीलाल चौक, पुरानी सब्जी मंडी और भगवान परशुराम चौक से गुजरते हुए मंदिर में सम्पन्न होगी । इस शोभायात्रा के लिए राम भक्तों को एक डंडे सहित ध्वज अपने साथ लाना होगा जिस पर भगवान राम या उनके भक्त हनुमान का चित्र छपा हुआ हो।
पं. योगेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के मुख्य य॒ज्ञमान समाजसेवी नरेंद्र गहलावत होंगे तथा मुख्य अतिथि गोहाना अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अशोक जैन होंगे।
सोमवार को सुबह 11 बजे राम भक्तों की मंगल कामना करते हुए भगवान राम को समर्पित यज्ञ और कीर्तन होंगे। दोपहर बाद एक बजे मां सीता की रसोई से प्रसाद और भंडारे का वितरण होगा।


