Breaking NewsEducationGameGohana

गोहाना के शेर सिंह स्कूल ने अपने पदक विजेता बच्चों को किया सम्मानित

गोहाना :-18 जनवरी : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल के पदक विजेता बच्चों को गुरुवार को स्कूल के मैनेजर महेंद्र सिंह मलिक ने सम्मानित किया। इन बच्चों ने सोनीपत में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार कामयाबी हासिल की। प्रिंसिपल जयवीर रूहिल के अनुसार कक्षा 9 की छात्रा प्रवीण पुत्री अशोक ने पेंटाथलॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा की छात्रा नीतिका पुत्री संदीप गोला फेंकने में द्वितीय रही। कक्षा 8 के छात्र हर्ष पुत्र सतीश ने भी पेंटालॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button