नेशनल ग्रेपलिंग में गोहाना के जैन स्कूल की पायल ने जीते तिहरे स्वर्ण पदक
गोहाना :- 18 जनवरी : चौथी नेशनल ओपन ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पायल ने तिहरे स्वर्ण पदक जीते।
गुरुवार को पायल को स्कूल में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। पायल ने नेशनल ओपन ग्रेपलिंग में 42 किलोग्राम, नाणं 45 किलोग्राम और 50 किलोग्राम के भार वर्गों में से प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग स्वर्ण पदक अपने नाम किए। यह छात्रा जितनी प्रखर खेलों में है, उतनी ही मेधावी पढ़ाई में भी हैं तथा प्रत्येक परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करती है।
पायल को स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों में सत्यवीर स्वामी, सुनील कुमार, जय किशन, राजवीर, मुकेश कालड़ा, मोहित, सोमा रानी, कौशल्या, अनिता, उर्मिला, प्रियंका, शशि बाला, मोनिका आदि भी उपस्थित रहे।
स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन ने पायल को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।