22 जनवरी को गोहाना के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में होगा मैं भी एक दिया जलाऊंगा अभियान
गोहाना :- 17 जनवरी : जे. सी. आई-गोहाना स्टार द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उसी दिन पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में मैं भी एक दिया जलाऊंगा अभियान के साथ दीपोत्सव का आयोजन होगा। मैं भी एक दिया जलाऊंगा अभियान जे. सी. आई-गोहाना स्टार के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में होगा।
शोभायात्रा और दीपोत्सव की मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगी। शोभायात्रा की अध्यक्षता जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा करेंगे। संयोजन आई. पी. पी. लकी ठकराल, सचिव मुकेश देवगन और कोषाध्यक्ष मनोज ठकराल करेंगे। परियाजना निदेशक सुनील राजपाल और कमल अरोड़ा होंगे। शोभायात्रा सायं 4 बजे शहर के अंबेडकर चौक से प्रारंभ होगी तथा मेन बाजार से होते हुए अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में पहुंचेगी।


