मोई हुड्डा गांव में शीतला माता स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता रिवाड़ा गांव की टीम ने जीती
गोहाना :-15 जनवरी: मोई हुड्डा गांव में शीतला माता स्पोर्टस क्लब द्वारा 5वीं नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता की विजेता रिवाड़ा गांव की टीम बनी। उप विजेता मोई हुड्डा गांव की टीम रही। विजेता रिवाड़ा गांव की टीम दिव्यांश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों पर आधारित थी।
पारितोषिक वितरण हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राई के विधायक मोहन लाल कौशिक ने किया। अध्यक्षता मेजबान शीतला माता स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अमित हुड्डा ने की। मार्गदर्शन क्लब के संरक्षक और भाजपा के दिग्गज नेता आनंद सिंह हुड्डा ने किया। संयोजन सुदामा शर्मा का रहा।
नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में कुराड़, लाढ़ौत, मदीना और पृठी गांवों की टीमों ने भी भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग राजीव हुड्डा, सचिन हुड्डा, रूपेश शर्मा, डॉ. रणजीत हुड्डा, रोहतास रेढू, श्रीभगवान हुड्डा आदि का रहा।



