Breaking NewsGameGohanaPolitics
बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल ने किया क्रिकेट मैच का टॉस
गोहाना :-14 जनवरी : नूरनखेड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को विभिन्न टीमों के बीच मैच आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन बरोदा हलके के कांग्रेस के विधायक इंदुराज नरवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने टॉस कर नूरनखेड़ा और ईशापुर खेड़ी की टीम के मैच का शुभारंभ करवाया। वहीं खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया। उनके अनुसार प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं इनके फाइनल मैच सोमवार को होंगे. जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने गंगाना गांव स्थित जय दादा खेड़ा गंगू मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।



