अध्यक्ष घनश्याम तायल ने गोहाना की श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला को भेंट की 7 गाय
गोहाना :-14 जनवरी मकर संक्रांति पर रविवार को देवी नगर की श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला में गौ दान कार्यक्रम हुआ। इसी गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल अपनी गौशाला को 5.05 लाख रुपए कीमत की बढ़िया नस्ल की ऐसी सात गाय भेंट की जो प्रतिदिन 14 लिटर से 20 लिटर दूध देती हैं। गौ दान कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता ने की। संयोजन गौशाला के सचिव राम कुंवार गर्ग ने किया। इस आयोजन में श्याम लाल वशिष्ठ ने 45 हजार रुपए, विनोद कुमार जैन ने 48 हजार रुपए और संदीप शर्मा ने 46 हजार रुपए कीमत की गाय भेंट कीं। इस तरह से गौशाला को अध्यक्ष की 7 गायों समेत कुल 10 गाय भेंट की गई।
गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल ने अपनी गौशाला के साथ जींद रोड की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के कर्मचारियों को गर्म वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर अनिल गोयल, शुभम लोहिया, मुकेश जैन, पुरुषोत्तम मंगल, सुरेंद्र बंसल, राम निवास गुप्ता, नीरज गोयल, संजय गोयल आदि भी उपस्थित रहे।


