Breaking NewsGameGohanaSocial
गोहाना जिला पुलिस ने नूरन खेड़ा गांव में करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता
गोहाना :-13 जनवरी: नशा मुक्त भारत नशा मुक्त हरियाणा अभियान में शनिवार को गोहाना जिला पुलिस ने बरोदा थाने के नूरनखेड़ा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई।
इस गांव के ग्राम प्रहरी पुलिस अधिकारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर नूरनखेड़ा गांव में इस गांव के ग्राम प्रहरी ए.एस.आई. संदीप कुमार पहुंचे। इस गांव में इन दिनों ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। पुलिस ने अपने स्तर पर दो टीमों के बीच में क्रिकेट मैच करवाया। विजेता बनी टीम को पुलिस की टीम ने सम्मानित भी किया।



